मुजफ्फरनगर। मंडी समिति बिजलीघर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 9 दिसंबर को दो घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती 33 केवी लाइन और 11 केवी फीडर पर पेड़ों की टहनियों की कटाई के आवश्यक कार्य के कारण की जा रही है।
पुलिस बल जितने चौकन्ने होंगे, आम आदमी उतना ही करेगा सुरक्षित महसूस : योगी
इस दौरान मंडी समिति बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में आत्म कुज कॉलोनी,अग्रसेन विहार,गोविंद विहार,प्रेम विहार,कुकड़ा,भारतीय कॉलोनी,लक्ष्मण विहार,गांधी नगर,मंडी समिति,अलमासपुर में 9 दिसंबर 2024 सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
शाहनवाज राणा के खिलाफ महिला अफसरों ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, धाराएं बढ़ी, हिस्ट्रीशीट भी खुली
बिजली विभाग के अनुसार, पेड़ों की टहनियों के तारों से संपर्क में आने की संभावना को देखते हुए यह कार्य किया जा रहा है। इस कटाई का उद्देश्य भविष्य में बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाए रखना और किसी भी प्रकार की अनावश्यक बाधा को रोकना है।
ग्रामीणों ने की राजवाहे की सफाई की शिकायत तो भड़के डीएम, एसडीएम को मौके पर निरीक्षण को भेजा !
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस दौरान होने वाली असुविधा को समझें और अपना आवश्यक कार्य पहले से निपटाने की योजना बनाएं।
मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरुप का निरीक्षण जारी, गैरहाज़िर कर्मियों का वेतन काटने के दिए निर्देश
बिजली विभाग ने जानकारी दी है कि यह कार्य आपूर्ति को अधिक सुरक्षित और निर्बाध बनाने के लिए किया जा रहा है। आवश्यक कार्य पूरे होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।