सहारनपुर। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के आवास पर पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी की अध्यक्षता में 8th आर्म्ड फोर्सेज वेटरंस डे आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, शहीदों की माताओं एवं वीरता पदक विजेताओं को शॉल, प्रशस्ति पत्र, नारियल, मिठाई, शहद एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों का तिलक लगाकर एवं अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल विवेक मिश्रा के स्वागत संबोधन से हुआ।
जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कहा कि सैनिक सीमाओं पर शत्रुओं से देश को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं। उन्होंने 06 वीरता पदक विजेता, 25 पूर्व सैनिकों एवं 11 वीर नारियों को समान्नित करते हुए भावुक शब्दों में वीरों की माताओं, बहनों एवं वीर नारियों को देश का आधार बताकर अभिवादन किया एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाज सेवकों एवं प्रबुद्धजनों को सैनिकों के सम्मान में सदैव तत्पर रहने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम में एमडब्ल्यूओ ओमपाल सिंह तोमर, नायब सूबेदार भीमसैन, हवलदार सतीश कुमार, सिपाही प्रदीप कुमार, सिपाही विकास कुमार आदि सेवा निवृत्त सैनिकों एवं शकुंतला देवी, बाला देवी, संपत्ति देवी, रचना देवी, मंजू देवी, पूनम देवी, मिथलेश देवी, बाला देवी, ममता देवी, राखी देवी एवं सोनम देवी वीर नारियों को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
आर्म्ड फोर्सेज वेटरंस डे के अवसर पर जिलाधिकारी ने घोड़ों को गुड़, गज्जक एवं चना खिलाया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा, एयर कमोडोर सरसावा, कमांडेंट रिमाउंट डीपो, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में जनपद के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, धर्म गुरु और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।