मेरठ। आज बुधवार को मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुंचे 94 साल के बुजुर्ग आबिद हुसैन ने रोते हुए कहा उनका सब कुछ छीन गया। बेटे तालिब और उनकी बहू ने कही का नहीं छोड़ा।
एसएसपी विपिन टाडा के सामने पहुंचे तो जोर से फफक फफक कर रोने लगे। बुजुर्ग आबिद हुसैन का कहना था उनके बेटे और बहू ने उनके 35 लाख रुपए भी हड़प लिए हैं। उन्होंने कहा बेटा उनका ख्याल नहीं रखता है। उनका जो सहारा था वो भी बेटे ने छीन लिया है।
एसएसपी ने बुजुर्ग की बात ध्यान से सुनी और थाना प्रभारी को जांच कर उचित कार्यवाही का निर्देश दिया है। बुजुर्ग आंखों में बेबसी के आंसू लिए एसएसपी के सामने खड़ा रहा। उसको पुलिस कर्मी बाहर ले गए।