Thursday, January 16, 2025

गाजियाबाद में 95 फीसदी छात्रों ने दी निपुण असेसमेंट परीक्षा

गाजियाबाद। गाजियाबाद के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के सभी छात्रों की निपुण असेसमेंट परीक्षा (एनएटी) का आयोजन किया गया। दो दिवसीय परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। निपुण आकलन परीक्षा का यह महापर्व जनपद के सभी 446 परिषदीय विद्यालयों में आयोजित किया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण,35 हजार की रकम हो गई दो लाख रूपये

 

 

निपुण परीक्षा में बच्चों के हिंदी, गणित, पर्यावरण, विज्ञान और सामाजिक विषय के ज्ञान को परखा गया। परीक्षा में नामांकित 45,159 छात्रों में से 43,225 छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा में प्रतिभागी छात्रों की उपस्थिति 95 प्रतिशत रही। सर्वाधिक उपस्थित 98.4% मुरादनगर ब्लॉक में रही। सबसे कम नगर क्षेत्र की 93.3 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रही। परीक्षा में ओएमआर शीट पर स्वयं बच्चों द्वारा दिए गए उत्तरों को परख ऐप से शिक्षकों द्वारा स्कैन करके राज्य परियोजना कार्यालय को भेजा गया है।

 

मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल

 

 

तकनीकी और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए जनपद स्तर पर और ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए थे। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, समस्त एसआरजी एवं एआरपी परीक्षा के दौरान विद्यालयों के भ्रमण पर रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!