नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में हुई।
मुज़फ्फरनगर में डीएम-डीआईजी ने किया जिला जेल का निरीक्षण, नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक !
बैठक में डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स ऋषभ अग्रवाल ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को बताया कि जनपद की कुछ सोसाइटीज में अब भी लिफ्ट बिना पंजीकरण के चल रही हैं, जिससे नागरिकों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। वहीं दूसरी ओर, इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, मगर ईवी चार्जिंग स्टेशन विभिन्न सोसायटियों में कम स्थापित हुए है।
मुज़फ्फरनगर में चोरों का आतंक, चेयरमैन के यहाँ भी धावा बोला, कई अन्य जगह किया हाथ साफ़
इन बिंदुओं पर गंभीरता दिखाते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड गौतमबुद्ध नगर और महाप्रबंधक एनपीसीएल ग्रेटर नोएडा को निर्देशित किया कि विभिन्न सोसायटी में प्राइवेट चार्जिंग एवं कमर्शियल चार्जिंग पॉइंट के लिए जनपद के समस्त फैडरेशन के पदाधिकारियों को सरकार की नीतियों के संदर्भ में ज्यादा से ज्यादा जागरुक करते हुए सर्वे कर ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जाए।
बैठक में मुख्य अभियंता द्वारा बताया गया कि ईवी चार्जिंग पॉइंट सर्वे के लिए सर्विस प्रोवाइडर को निर्देशित कर दिया गया है। अपर जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक एनपीसीएल ग्रेटर नोएडा को निर्देशित किया कि उनके द्वारा भी ईवी चार्जिंग पॉइंट के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
मुजफ्फरनगर में ईंट भट्टे की जर्जर दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, 2 मजदूरों की मौत, दो घायल
लिफ्ट सुरक्षा के मुद्दे पर अपर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि 15 मई के बाद जनपद में जिन लिफ्टों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी सोसायटी पदाधिकारियों को बताया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, वरना प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा रमेश कुमार द्वारा बैठक में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और लिफ्ट संचालन की सुरक्षा मानकों पर विस्तृत जानकारी दी गई।