नोएडा। नोएडा के सर्फाबाद गांव में एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-113 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक के लिव इन रिलेशनशिप पार्टनर युवती से पूछताछ कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सर्फाबाद गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर लिया है। यह युवक शौर्य बैंकट हाल के पीछे वाली गली में अमरपाल यादव के मकान में किराए पर रहता था। जब पुलिस वहां पर पहुंच कर जांच की तो पता चला कि मृतक का नाम मयंक चंदेल पुत्र गिरीश पाल निवासी जलालाबाद थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर उम्र 27 वर्ष है।
मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक इस मकान में प्रीति नाम की युवती के साथ 3 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई अनुराग चंदेल को घटना की सूचना दे दी गई है। मौके पर फिल्ड यूनिट और अन्य लोगों को बुलाकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक की लिव इन पार्टनर से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजन अगर इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।