गाजियाबाद। महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने गाजियाबाद के वन स्टॉप सेंटर यूनिट 1 संजय नगर गाजियाबाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मंत्री द्वारा सेंटर की कार्यप्रणाली और प्राप्त केसों की समीक्षा की गई। मंत्री द्वारा सेंटर मैनेजर को निर्देश दिये कि सेंटर पर आने वाली महिलाओं की नियमित काउंसिलिंग की जाए।
मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा
इसी के साथ निर्देश दिए कि पुलिस विभाग का सहयोग लेते हुए महिलाओं को उनके घर में आवासित कराया जाए। मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए कि जनपद के सभी स्कूलों/विद्यालयों में विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए।
निरीक्षण के समय मनोज कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी, सागर श्रीवास्तव संरक्षण अधिकारी, प्रीति मालिक सेंटर मैनेजर व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल
आंगनवाड़ी केंद्र मोरटी में केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया
मंत्री प्रतिभा शुक्ला, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार ने आंगनवाड़ी केंद्र मोरटी में केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया। कार्यक्रम में मंत्री ाने 20 नवजात कन्याओं को सम्मान पत्र बेबीकिट, खिलौने, मिठाई एवं चॉकलेट का वितरण किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजियाबाद ने महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आंगनवाड़ी के माध्यम से योजना के अंतर्गत आवेदन कराए जाने हेतु बताया गया। इसी क्रम में मंत्री द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर नींबू का पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम में मनोज कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी, विनीता चंद्र प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, शारदा बाल विकास परियोजना अधिकारी राजपुर, खंड शिक्षा अधिकारी, सागर श्रीवास्तव संरक्षण अधिकारी, लोकेंद्र सिंह विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, प्रीति मालिक सेंटर मैनेजर आदि उपस्थित रहे।