सहारनपुर। लिंक नहर से सिर कटी और अर्द्धनग्न हालत में करीब 33 वर्षीय महिला के शव की अभी तक कोई भी पहचान नहीं हो पाई है।
एसएसपी डा. विपिन टाडा ने आज बड़गांव थाना क्षेत्र में बड़गांव-सिसोना मार्ग पर उस स्थल का निरीक्षण किया जहां से कल यह शव पुलिस ने नहर से निकलवाया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला छह माह की गर्भवती पाई गई। शव की हालत को देखने से प्रतीत होता है कि हत्यारों ने पांच-छह दिन पहले हत्या कर शव को गंगनहर में फेंका होगा। अज्ञात हत्यारोपियों ने शव की पहचान को छिपाने के लिए उसके सिर को धड़ से अलग कर रखा था और धड़ को बीस किलोग्राम के बाट से बांधा हुआ था ताकि वह पानी में सतह पर ना आ जाए।
एसएसपी डा. विपिन टाडा ने आज बताया कि क्षेत्र में गुमशुदा महिलाओं की जानकारी लेने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द इस मामले का पता लगाने का काम करेगी। थानाध्यक्ष बड़गांव प्रवेश कुमार के मुताबिक कुछ ग्रामीणों ने लिंक गंगनहर में इस शव को देखा था। उनकी सूचना पर शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
जिसमें महिला के छह माह के गर्भवती होने का मामला सामने आया। शव को बरामद हुए 24 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत गया है। लेकिन शनिवार शाम तक भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।