मुजफ्फरनगर। जनपद में शनिवार को शारदीय नवरात्र एवं दशहरे के पावन पर्व के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। नवरात्रों के महत्व को दर्शाते हुए बच्चों द्वारा ‘महिषासुर के मर्दन’ के अंश को सुंदर नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसने सभी का मनमोहन लिया। इसके साथ ही छात्रों ने ‘लव कुश संवाद’के माध्यम से रामायण का नाट्य मंचन किया, जिसे देखकर उपस्थित सभी लोगों का हृदय भक्ति भाव से ओत-प्रोत हो गया। त्योहारों के इस संगम को विद्यार्थियों द्वारा अनेक रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से पूरे सप्ताह मनाया गया। जिनमें दीया बनाना, तोरण बनाना आदि प्रतियोगिताएं भी करवाई गई।
विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम माहना ने विद्यार्थियों द्वारा दी गई सुंदर प्रस्तुतियों के लिए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि दशहरे और नवरात्र के पर्व को मनाने के पीछे एक ही उद्देश्य है, सभी इस बात को समझे कि अच्छाई सदैव बुराई पर विजय प्राप्त करती है, इसलिए हमें हमेशा सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते को अपनाना चाहिए।