पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले मे एक बुर्जुग का शव शनिवार को खेत से लहुलुहान स्थिति में बरामद किया गया।
दियूरिया कोतवाली पुलिस के अनुसार बुर्जुग की हत्या किसी धारदार हथियार से दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव नौगामिया निवासी रामभरोसे लाल (75)के रूप में हुई है।
पुलिस ने मीडिया को बताया मृतक शुक्रवार दोपहर बाद दो बजे खेत पर जाने की बात परिजनों से कहकर निकला था और उसके बाद से लापता हो गया। उसके चेहरे पर काफी चोट है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर सुराग जुटा रही है। कोतवाल मृदुल कांत शुक्ला ने मीडिया को बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मामले की खोज चल रही है। परिवार अभी किसी पर शक नहीं जताया है और किसी रंजिश से भी इंकार किया है।