मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड 2025 के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में मुजफ्फरनगर के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। शाहपुर के अमर नायक स्वामी राहुल सिंह राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की दिशा प्रजापति ने हाई स्कूल में 93.66% अंक (600 में 562) हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सिसौली के डी.ए.वी. इंटर कॉलेज के रोहित कुमार ने 91% अंक के साथ आठवाँ स्थान हासिल किया।
मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार
दिशा, जो सोरम गाँव की निवासी और मजदूर कपिल प्रजापति की पुत्री हैं, ने हिंदी (92), गणित (99), विज्ञान (95), ड्राइंग (95), सामाजिक विज्ञान (91), और अंग्रेजी (90) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती हैं। कॉलेज अध्यक्ष सत्येंद्र बालियान (जिला पंचायत सदस्य) ने उन्हें 51,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। दिशा ने कहा, “मेरे गुरुजनों और सत्येंद्र सर के मार्गदर्शन ने मुझे यह मुकाम दिलाया।” वह रोज 5-6 घंटे पढ़ाई के साथ घरेलू कार्यों में भी माँ का सहयोग करती थीं।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
सिसौली के डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में रोहित (पुत्र शिव कुमार, चरौली) की सफलता पर उत्सव मनाया गया। स्कूल में वंश (पुत्र सुनील, 85%) और हर्ष (पुत्र हरीश, 84%) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट में समाजसेवी कमल मित्तल के पुत्र अभिषेक मित्तल ने विज्ञान वर्ग में 74% अंक प्राप्त किए।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
शाहपुर में अन्य छात्राओं—इशिका सैनी (90.14%), डिम्पल बालियान (87.15%), बुशरा त्यागी और फिजा (80%)ने भी हाई स्कूल में शानदार प्रदर्शन किया। इंटरमीडिएट में आकाश (पुत्र सत्यपाल) ने 83% अंक हासिल किए।
दोनों स्कूलों में जश्न का माहौल रहा। शाहपुर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. त्रिवेंद्र कुमार, प्रबंधक चमन सिंह, और शिक्षकों सुनील कुमार, ऋषिपाल सिंह, योगेंद्र सिंह आदि ने दिशा को बधाई दी। सिसौली के प्रधानाचार्य यतेंद्र कुमार धीर ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सोरम और चरौली गाँवों में परिजनों ने मिठाई बाँटकर खुशी मनाई।
यह प्रदर्शन ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की बढ़ती गुणवत्ता को दर्शाता है। जिला प्रशासन और शिक्षाविदों ने इन मेधावी छात्रों की प्रशंसा की है।