नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में डिलीवरी बॉय समेत दो लोगों की मौत हो गई है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी वाहन चालकों की तलाश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि जसवंत पुत्र देव राम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा स्विग्गी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। पीड़ित के अनुसार 20 अप्रैल को बेटा डिलीवरी देने के लिए सेक्टर-72 गया था। वहां पर एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बेटे की दोपहिया वाहन में टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुनीता देवी पत्नी अनिल कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह हैबतपुर गांव में रहती है। पीड़ित के अनुसार उनके पति अनिल कुमार ड्यूटी करके 16 अप्रैल को अपने घर लौट रहे थे, तभी एक सोसायटी के पास जावा बाइक के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के प्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उपचार के दौरान बीती रात को उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।