शामली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज घोषित हुआ। जिसमें शामली जनपद के कार्तिक शर्मा ने हाईस्कूल में मंडल टॉप करते हुए 600 में से 577 (96.17%) अंक प्राप्त किए। वहीं, कार्तिक उत्तर प्रदेश की टॉप 10 सूची में शामिल होने से मात्र 1 अंक से रह गए। वही, इंटरमीडिएट में कन्हैया मंगल और यश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से 449 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। यह तीनों टॉपर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शामली के छात्र हैं।
मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार
आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है, जिसमें प्रदेश भर से मण्डल स्तर और हर जिले में जनपद टॉप करने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हैं। पूरे मंडल में शामली जनपद के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से कार्तिक शर्मा ने टॉप करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। हालांकि, कार्तिक एक अंक से उत्तर प्रदेश की टॉप 10 सूची में शामिल होने से रह गए, क्योंकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल परीक्षा में टॉप 10 में शामिल होने वाले छात्र के अंक 600 में से 578 थे, जबकि शामली के कार्तिक शर्मा के अंक 577 थे।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
इंटरमीडिएट परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के दो छात्रों, कन्हैया मंगल और यश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से 500 में से 449 अंक प्राप्त किए हैं। दोनों छात्र समकक्ष अंक पाकर बेहद खुश हैं। वहीं, जनपद और मंडल टॉप करने वाले छात्रों के अभिभावक और शिक्षक भी गर्वित हैं।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल परीक्षा में मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला छात्र कार्तिक शर्मा आगे पढ़ाई करके प्रोफेसर बनना चाहता है। कार्तिक शर्मा अपने पिता करुण कांत शर्मा का सपना भी पूरा करना चाहता है। कार्तिक के पिता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणित के अध्यापक हैं और वह भी प्रोफेसर बनना चाहते थे, लेकिन अपने बेटे के माध्यम से उनका यह सपना अब पूरा होगा। कार्तिक ने ठान लिया है कि वह प्रोफेसर बनकर अपने पिता का सपना साकार करेगा।