नोएडा। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाला एक 14 वर्षीय बच्चा दोस्तों के साथ खेलते समय छत से नीचे गिर गया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि ग्राम बरौला में पवन चौहान के मकान में किरायेदार अनिल चौधरी का पुत्र अमन (14 वर्ष) बीती रात को छत पर खेलते समय अमन ऊंचाई से नीचे गिर गया। अत्यंत गंभीर हालत में अमन को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।