सहारनपुर (गंगोह)। मजदूरी करने हरियाणा गए युवक को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला इलाही बख्श निवासी तनवीर उर्फ तन्नी 23 चार दिन पूर्व हरियाणा के रोहतक में अपने किसी रिश्तेदार के यहां मजदूरी करने के लिए गया था।
वह ठेली लेकर अमरूद बेचने के लिए सड़क किनारे से जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की अचानक हुई मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर गंगोह पहुंचे तथा गमगीन माहौल में उसे सुपर्द ए खाक कर दिया गया। मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है।