Monday, May 20, 2024

अमरोहा में ट्रक की टक्कर से भाजपा नेत्री सरिता सिंह की कार में लगी आग,इलाज के दौरान हुई मौत

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

अमरोहा। अमरोहा में मुरादाबाद की भाजपा नेत्री सरिता सिंह की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाड़ी में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसी सरिता को बाहर निकाला और उनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी बीच सरिता के परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। देर रात ही जिला अस्पताल पहुंचे परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को साथ ले गए।

आपको बता दें कि मुरादाबाद की कांशीराम कालोनी निवासी सरिता (पत्नी रामरतन सिंह) भाजपा संगठन में चंद्रनगर मंडल की उपाध्यक्ष थीं। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी के मुताबिक सरिता सोमवार देर रात करीब एक बजे अपनी कार से नूरपुर से मुरादाबाद जा रही थीं। कार वह खुद चला रहीं थीं और अकेली थीं। नौगावां सादात थाना क्षेत्र में नूरपुर-मुरादाबाद मार्ग पर कुमखिया पुलिस चौकी के सामने उनकी कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार आग लग गई। वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय