मेरठ। प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। दुकानदार चोरी छिपे तरीके से बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहे हैं। वहीं, देहलीगेट पुलिस ने कोटा बाजार में 50 वर्षीय सुनील अरोड़ा की दुकान में छापा मारकर पटाखों का जखीरा पकड़ा। बताया गया कि पुलिस ने करीब एक लाख रुपये के पटाखे पकड़े हैं। वहीं, पुलिस ने मौके से आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले आई। वैली बाजार चौकी इंचार्ज निकलेश रस्तौगी की तरफ से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है।
देहलीगेट इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि पहलाद नगर निवासी सुनील अरोड़ा ने कोटाला बाजार में किराना स्टोर की दुकान खोल रखी है। मुखबिर ने सूचना दी कि वह किराना स्टोर की आड़ में प्रतिबंधित पटाखे बेच रहा है।
पुलिस ने आरोपी की दुकान में छापा मारा। छापामारी के दौरान पांच कार्टून में पटाखे बरामद किए। इस दौरान आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। उससे लाइसेेंस मांगा गया, लेकिन वह लाइसेंस नहीं दिखा पाया।
सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जारी है।