गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर अवस्था में जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती है। हादसा उस समय हुआ जब दोनों किशोर एबीईएस की ओर जाने के लिए पैदल ही डीएमई को पार कर रहे थे। मरने वाला किशोर बुलंदशहर के बीबीनगर इलाके से नंदग्राम में रहने वाले अपने दोस्त के पास आया हुआ था। दोनों शाम के समय कुछ देर में लौटने की बात कहकर निकले थे।
वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार
एबीईएस के सामने एटीएम से निकालने थे पैसे बुलंदशहर के बीबीनगर थानाक्षेत्र के टयाना गांव निवासी 16 वर्षीय आयुष अपने दोस्त बुलंदशहर के ही बुगरासी निवासी नवीन के पास नंदग्राम आया था। नवीन तीन-चार दिन से नंदग्राम में रहने वाले अपने भाई सुनील के पास आया हुआ था। सुनील ने बताया कि शाम को नवीन और आयुष कुछ देर में लौटने की बात कहकर घर से निकले थे। पुलिस के मुताबिक दोनों एनएच-9 की दिल्ली-गाजियाबाद लेन पर आटो से उतरे और डीएमई को पार कर एबीईएस के सामने लगे एटीएम से पैसे निकालने जाने लगे।
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में किसको कहाँ कितने वोट पड़े, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
डीएमई की दिल्ली-मेरठ लेन तो दोनों ने पार कर ली लेकिन मेरठ-दिल्ली लेन पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। आयुष की मौके पर मौत, नवीन घायल एसीपी रितेश त्रिपाठी के मुताबिक हाईवे की एंबुलेंस 16 वर्षीय आयुष और नवीन को जिला एमएमजी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया और नवीन का अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसीपी का कहना है कि डीएमई पर वाहन काफी स्पीड में होते हैं, पैदल उसे पार करना बहुत ही खतरना है। पैदल पार करने वालों को रोकने के लिए ग्रिल भी लगाई गई है।