फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने करीब एक वर्ष पहले हुए एक वृद्ध महिला हत्याकांड का रविवार को खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने यह जानकारी दी। इधर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरोर निवासिनी रामश्री (80) 05 नवंबर 2022 को गांव के एक नाला समीपवर्ती खेत में बकरी चराने गई थी। इसी दौरान गांव के निवासी संजय उर्फ संजू ने,अपने साथी विनोद के साथ, गांजे का नशा करके रामश्री के कानों मे पहने सोने के कीमती कुंडल लूट लिए और अगौछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी । हत्या को अंजाम देकर दोनों ने वृद्ध महिला का शव पड़ोस में नाले की जल कुम्भी के नीचे छुपा दिया था।
वादी भूरेलाल ने , रामश्री हत्याकांड का मुकदमा 14 नवंबर 2022 को थाना अमृतपुर में दर्ज कराया । इसके बाद पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू दी। पुलिस एक साल से हत्यारोपियों की तलाश में लगी थी लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला।
इधर आज मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी,एस ओ जी प्रभारी निरीक्षक अमित गंगवार एवं सर्विलास पुलिस ने अपने दल बल के साथ ग्राम गूजरपुर के समीप से वृद्ध महिला रामश्री की लूट के साथ हत्या के आरोपी ग्राम कुम्हरोर निवासी संजय और संजू व उसके साथी विनोद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन पकड़े गए हत्यारोपियों की निशान देही पर, वृध्द महिला रामश्री से लूट गए सोने के कुंडल और इन्हें गिरवी रखी एक पर्ची के साथ बरामद किया गया।