गाजियाबाद। एक मार्च से पवित्र माह रमजान की शुुरुआत हो गई है। इसके साथ ही फलों की बिक्री में तेजी आ गई है। फल मंडी में फलों की आवक दोगुनी हो गई है। रमजान को लेकर फल बेचने वाले दुकानदारों ने भी तैयारी की हुई है। बाजार में इन दिनों तरबूज और खजूर की बेहद डिमांड है। रोजेदार जमकर तरबूज और खजूर खरीद रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान
पुराना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी में फल विक्रेता शाहरूख ने बताया कि आज सोमवार से फल मंडी में फलों की अधिक खेप आनी शुरू हो जायेगी। अभी रमजान की शुरूआत है। दो दिन बाद मौसमी फलों की आवक शुरू होगी। आने वाले दिनों में आम और खरबूजा भी बाजार में आ जाएंगा। उन्होंने बताया कि अभी रोजेदारों के बीच नारियल पानी, तरबूज और खजूर की डिमांड अधिक है। केला और सेब भी जमकर खरीदा जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में होटल रेडियन्स गोल्ड के बाहर से कार में चोरी, पुलिस ने 5 लाख का माल किया बरामद
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के फल व्यापारियों ने हिमाचल और जम्मू से सेब मंगाया है। साहिबाबाद सब्जी/फल मंडी में 10 ट्रक सेब और आठ ट्रक केले की खपत आने वाले दिनों में होगी। फल व्यवसायियों ने रमजान को लेकर तैयारी कर ली है। इसके अलावा अंगूर, अमरुद का स्टॉक किया गया है। फल विक्रेताओं का कहना है कि रमजान के मौके पर एक महीने तक फलों के कारोबार काफी ग्रोथ पर रहता है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक संख्या में रोजेदार फलों की खरीदारी करने के लिए आते हैं। एक सप्ताह पहले से ही फलों की आवक शुरू हो जाती है और ईद से दो-तीन दिन पहले तक डिमांड में तेजी रहती है।
मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह से वापस लौट रहे युवकों की बाइक आपस में भिड़ी, एक की मौत, दो गंभीर
रमजान में खजूर और नारियल पानी की डिमांड
रमजान में इफ्तार खोलने के लिए खजूर प्रमुख ड्राइ फ्रूट्स है। इफ्तार के समय खजूर की अनिवार्यता के कारण इसकी डिमांड में तेजी रहती है। इस बार गाजियाबाद में इराकी और इरानी खजूर दिल्ली से मंगाया गया है। इसकी बिक्री रमजान के तीन-चार दिन पहले से शुरू हो गई थी। शहर के बाजारों से रोज करीब एक टन खजूर की बिक्री होने की उम्मीद है। खजूर विक्रेता कन्हैया ने बताया कि खजूर की मांग सबसे अधिक होती है। रमजान के दिनों में एक रोजेदार कभी-कभी एक साथ पांच किलोग्राम खजूर खरीदकर ले जाते हैं। रमजान के दिनों में नारियल पानी की बिक्री भी बढ़ गई है। नारियल पानी की डिमांड बढ़ने से इसकी कीमत में भी इजाफा हो गया है।