मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा जनपद में आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा सकुशल संपन्न हुई, जिसमे पंजीकृत 13297 परीक्षार्थियों में से 7532 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 5765 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 56.64 प्रतिशत रहा तथा द्वितीय पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गयी है, जिसमे पंजीकृत 13296 परीक्षार्थियों में से 7951 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 5345 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।परीक्षार्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 59.8० प्रतिशत रहा।
शहर के भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज, डीएवी कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए, डीएस पब्लिक स्कूल, दीप चंद्र ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज, गांधी पॉलीटेक्निक, राजकीय इंटर कॉलेज, ग्रेन चेंबर पब्लिक स्कूल सीनियर विंग, होली एंजिल्स कॉन्वेंट स्कूल, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज, जैन कन्या इंटर कॉलेज, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए, नवाब अजमत अली खां गल्र्स इंटर कॉलेज, न्यू होरिजन स्कूल, एसवीएम योग एंड हेल्थ साइंसेस कॉलेज, एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, एसडी इंटर कॉलेज ब्लॉक-ए, एसडी पब्लिक स्कूल, एसडी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल, द एसडी पब्लिक स्कूल और वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज में परीक्षा हुई।
जिले में नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए, जबकि 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी भी लगातार परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करते रहे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड पर भी भारी भीड़ उमड़ी।