मुजफ्फरनगर। हिंदू महिलाओं के सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण त्यौहार के रूप में मनाये जाने वाले करवाचौथ की पूर्व संध्या पर मेहंदी लगवाने को लेकर गांधी कालोनी में जमकर हंगामा हुआ और मामला नई मंडी कोतवाली में पहुंच गया, जहां पर पीड़ित दुकानदार ने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार मौहल्ला गांधी कालोनी में मेन रोड पर स्थित लूथरा कांप्लेक्स में एक कास्मेटिक के सामान की दुकान करने वाले एक दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर ही महिलाओं को करवाचौथ पर मेहंदी लगवाने के लिए टेंट लगा रखा था।
इसी दौरान वहां पर एक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और टेंट में झांककर मेहंदी लगाने वाली युवतियों के बारे में जानकारी लेने लगे। इसी दौरान हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को पता चला कि मेहंदी लगा रही युवतियां दूसरे समुदाय की है। इसी बात को उनकी दुकानदार से बहस होने लगी और मामला धक्का-मुक्की व मारपीट तक पहुंच गया।
हंगामा होने पर आसपास के दुकानदारों ने बीच-बचाव किया। इस मामले पीड़ित दुकानदार ने मंडी कोतवाली में तहरीर दी है।