जयपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी परिवार पर निशाना साधा और कहा, “जब भी देश में कोई आपदा आती है, तो कुछ लोग इटली चले जाते हैं जबकि कुछ लोग जयपुर आते हैं”।
आदित्यनाथ का अप्रत्यक्ष तंज राहुल गांधी पर था, जो पहले भी कई बार इटली में अपनी नानी के घर जा चुके हैं। साथ ही सोनिया गांधी भी, जो दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण के कारण डॉक्टरों की सलाह पर इन दिनों जयपुर में हैं।
राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में आदित्यनाथ ने कहा कि रेगिस्तानी राज्य की जनता कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस देश में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का मूल कारण है। इसका एकमात्र समाधान भाजपा और (नरेंद्र) मोदी हैं।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को इटावा (कोटा), बूंदी और केकड़ी (अजमेर) में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए कांग्रेस को भी जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस आस्था के साथ खेलती है। हम नारा लगाते थे कि ‘राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’ और कांग्रेस नेता हंसते थे और कहते थे कि हम राम मंदिर कैसे बनाएंगे।”
आदित्यनाथ ने कहा, “हमने तब नारा लगाया कि ‘रामलला हम आएंगे और सबसे पहले विवादित ढांचा हटाएंगे।’ इसके बाद हमने मंदिर वहीं बनाएंगे का नारा लगाया।”
केकड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा, “जब मैं सड़क मार्ग से केकड़ी आ रहा था तो जगह-जगह गड्ढे दिख रहे थे। कुछ जगहों पर तो यह भी पता नहीं चल रहा था कि सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे पर सड़क।
“जब एक भ्रष्ट सरकार काम करती है, तो भाई-भतीजावाद हावी होना तय है। उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले इसी तरह के माफिया मौजूद थे। हम उन्हें बाहर निकालने के लिए बुलडोजर लाए।”
उन्होंने आगे कहा, “राजस्थान में कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण की नीति पर चलती है और धार्मिक स्थलों पर पैसा खर्च करने से बचती है। यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबंध लगाती है कि धार्मिक स्थलों पर पैसा खर्च न हो।
“सागर टैक्स से मुक्ति मिले, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था हो, रोजगार के अवसर उपलब्ध हों, इसके के लिए राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग करें।”
सागर अशोक गहलोत की कैबिनेट के एक मंत्री का नाम है।
योगी ने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, जबकि मोदी जी ने कहा कि इन संसाधनों पर पहला हक देश के युवाओं और गरीबों का है। इसीलिए मोदी जी ने नारा दिया ‘सबका साथ, सबका’ विकास’।
उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा, “मोदी जी ने चार करोड़ गरीबों के लिए घर बनवाए, 12 करोड़ शौचालय बनवाए, उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ कनेक्शन दिए, जबकि 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला। कांग्रेस भी ये सब कर सकती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया .मोदी जी ने यह सब किया और यह रामराज्य है।”
उन्होंने कहा, “मोदी जी के प्रयास से 22 जनवरी को जब रामलला विराजमान होंगे तो यहां के सभी लोगों को अयोध्या आना होगा। इसलिए मैं यहां आपको निमंत्रण देने आया हूं।”
राजस्थान में सरकार बदलने के अपने बयान को दोहराते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस को राजस्थान पर शासन करने के लिए सबसे लंबा कार्यकाल मिला, लेकिन पार्टी ने कोई काम नहीं किया। वर्तमान गहलोत सरकार पांच साल की अराजकता और अंदरूनी कलह के लिए जानी जाएगी।”
उन्होंने कहा, “यह सरकार विकास में बाधक के रूप में जानी जाएगी, जबकि पिछली वसुंधरा राजे सरकार ने लगातार काम किया। इसलिए इस बार राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होगा।”
आदित्यनाथ ने कहा, “देश में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और माफिया राज कांग्रेस की देन है। देश की समस्याओं का एकमात्र समाधान भाजपा है। मोदी जी और अमित शाह ने आतंकवाद की जड़ धारा 370 को हमेशा के लिए खत्म कर दिया है, जबकि कांग्रेस की सरकारों ने सिर्फ अत्याचार किया।“