Monday, December 23, 2024

मेरठ भूसा मंडी में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, तनाव

मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र की भूसा मंडी में देर रात शराब पीने के दौरान कुछ युवकों में मारपीट हो गई। जिसके बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलते ही सदर बाजार व रेलवे रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाठी फटकारकर भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ने मौके से इखलाक को हिरासत में ले लिया। बाद में दोनों समुदाय से जुड़े लोग थाने पहुंचे।

भूसा मंडी के रहने वाली रेशमा उर्फ काली अवैध शराब का कारोबार करती है। रात में महिला का बेटा कचरू और पास में रहने वाले वाल्मीकि समाज के रवि और छोटू शराब पी रहे थे। इस दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट होते देख दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। इसी बीच महिला के दामाद ने सांप्रदायिक टकराव होने की सूचना फैलाते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर दो थानों की पुलिस पहुंची और लाठी फटकार कर भीड़ को खेदड़ा। पुलिस ने आसपास की सभी दुकानों को भी बंद करा दिया।
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि फिलहाल तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एक युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय