मेरठ। आज शुक्रवार तड़के छापामारी करने गई विजिलेंस टीम को ग्रामीणों ने चोर समझकर बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने सुबह तक टीम को बंधक बनाए रखा।
मेरठ में विजिलेंस टीम को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। मामला हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव रानी नगला का है। बताया गया कि शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे विजिलेंस की टीम गांव में छापामारी के लिए पहुंची तो ग्रामीणों ने चोर समझकर टीम को बंधक बना लिया।
ग्रामीणों को इतनी सुबह छापामारी की जरा भी भनक नहीं थी। ग्रामीणों ने सोचा कि गांव में चोर आ गए और विजिलेंस टीम के अधिकारियों को बंधक बना लिया। सुबह तक उन्हें बंधक बनाए रखा। वहीं, टीम को बंधक बनाकर उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की गई।
उधर, जानकारी लगने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। आक्रोशित ग्रामीण व भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। उनका कहना है कि जिलाधिकारी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के सख्त निर्देश हैं कि बिना सूचना के रात में किसी के घर में कोई छापामारी नहीं की जाएगी।