मेरठ। मेरठ में फ्लैट सस्ते होने वाले हैं। बताया गया कि आवास एवं विकास परिषद के जागृति विहार एक्सटेंशन में फ्लैट 20-25 प्रतिशत सस्ते होंगे।
मेरठ में आवास एवं विकास परिषद के जागृति विहार एक्सटेंशन में 1524 फ्लैट खाली हैं। अब इन फ्लैटों की कीमत में 20 से 25 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। ग्राहकों को 60 दिनों के भीतर एकमुश्त पैसा चुकाना होगा। इसी के साथ ग्रुप हाउसिंग के लिए पांच प्रतिशत की अतिरिक्त छूट की गई है। लोग बैंक से लोन लेकर भी एक साथ धनराशि चुका सकते हैं।
अभी 2304 में सिर्फ 780 फ्लैट बिके जागृति विहार एक्सटेंशन में बने 2304 में से अभी तक महज 780 फ्लैट बिक सके हैं। कोरोना से पहले यह आंकड़ा 1250 के करीब था। लेकिन कोरोना काल में वित्तीय स्थिति गड़बड़ाने से लोगों ने फ्लैट सरेंडर कर दिए। इससे अब खाली फ्लैटों की संख्या 1524 हो गई। दीपावली के मद्देनजर शासन ने इन फ्लैटों की कीमत में 20 से 25 प्रतिशत तक कटौती के आदेश दिए हैं। इसके लिए सार्वजनिक सूचना जारी कर दी गई है।