Wednesday, April 9, 2025

नोएडा के लोगों को मिलेगी बेहतर सुरक्षा : लक्ष्मी सिंह

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के मकसद से पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने आज थाना बिसरख क्षेत्र में सेक्टर-3 में बनी पुलिस चौकी एस्टर तथा न्यायालय एसीपी 2 कार्यपालक मजिस्ट्रेट सेंट्रल नोएडा के नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सीपी ने कहा कि पुलिस चौकी खुलने से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपराध से मुक्ति मिलेगी। पुलिस की गस्त और बेहतर ढंग से होगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर का विस्तार हो रहा है और अधिक लोग शहर के नए सेक्टरों में रहने आ रहे हैं एवं नये स्कूल भी स्थापित हो रहे हैं। यह महत्वपूर्ण है कि पुलिस का बुनियादी ढांचा भी विस्तार के साथ गति बनाए रखे।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नवनिर्मित पुलिस चौकी के कार्यशील होने से आस-पास के सेक्टरों व गांवों में रहने वाले व्यक्तियों को तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी। नव निर्मित पुलिस चौकी पर आस-पास के सभी नागरिकों, पीड़ितों व महिलाओं एवं बच्चों की त्वरित सुनवाई के लिए पुलिस उपनिरीक्षक व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की गई है।

इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनन्द कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा श्रीमती सुनीति सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में दो थानों की पुलिस को तीन बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ा, दो के पैर में लगी है गोली
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय