Friday, April 18, 2025

देहरादून में डिप्टी एसपी की पत्नी की निर्मम हत्या, अपनी मां का ही कातिल बना बेटा

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात देहरादून के बलबीर रोड की है। जहां यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी मलखान सिंह के बेटे आदित्य ने अपनी 55 वर्षीय मां की हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। डिप्टी एसपी मलखान सिंह मुरादाबाद में ड्यूटी पर तैनात हैं।

मलखान सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपनी पत्नी को रात में फोन किया जब उसके द्वारा फोन नही उठाया गया तो वो आनन-फानन में मुरादाबाद से देहरादून के लिए निकल पड़े। यहां आकर देखा तो उनकी पत्नी की लाश छत पर पड़ी हुई थी. साथ ही उनके बेटे आदित्य ने अपने हाथ की नश भी काटी हुई थी।

 

मानसिक बीमार है बेटा

वारदात की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मलखान सिंह ने बताया कि उनका बेटा मानसिक बीमार है, पहले भी अपनी मां के साथ मारपीट की घटना करता था। रात को मलखान सिंह के बेटे ने सब्बल से कई वार करके मां की हत्या कर दी। मलखान सिंह ने अपनी पत्नी को फोन किया। जब पत्नी ने नहीं उठाया तो वह घर आकर देखा तो उसकी लाश पड़ी हुई थी।

 

यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर में मुर्शिदाबाद कांड को लेकर हिंदू संगठनों में उबाल, ममता बनर्जी का पुतला फूंका
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय