मुजफ्फरनगर। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई हिंसक घटना को लेकर हिंदू संगठनों में गहरा रोष देखा जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने से नाराज हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर के झांसी रानी चौक पर प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका।
मुज़फ्फरनगर में होंडा शोरुम में चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी की गई एलईडी बरामद
इस दौरान संगठन के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने “ममता बनर्जी मुर्दाबाद” के नारे लगाए और राज्य सरकार पर हिंदुओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया। प्रहलाद पाहुजा ने कहा कि “मुर्शिदाबाद की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शह पर वहां हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं, उनके घर जलाए जा रहे हैं, लेकिन आज तक किसी आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई।”
पाहुजा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी “दंगाइयों से प्रेम करती हैं” और अगर उन्हें मुसलमानों से इतना ही प्रेम है तो “उन्हें हिंदू धर्म त्यागकर इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिए और पाकिस्तान चले जाना चाहिए।” हालांकि, यह बयान विवादास्पद माना जा रहा है और इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आने की संभावना है।
पुतला दहन के दौरान एक हादसा भी हुआ। जानकारी के मुताबिक, आग की चपेट में आकर प्रहलाद पाहुजा का गमछा जल गया और वे झुलसते-झुलसते बचे। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने तुरंत आग बुझाकर स्थिति को संभाला।