मुरादाबाद। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर सुलभ आवागमन यात्रा हेतु 6 फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा जिसमें रेलगाड़ी संख्या 05097/ 05098 टनकपुर खातीपुरा टनकपुर फेस्टिवल स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 05575 सहरसा अंबाला कैंट एक तरफ अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 05571 जयनगर आनंद विहार टर्मिनल एक तरफ अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल, रेलगाड़ी संख्या 05073/05074 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी, संख्या 05075/05076 छपरा आनंद विहार टर्मिनल छपरा फेस्टिवल स्पेशल व रेलगाड़ी संख्या 05041/05042 छपरा-अमृतसर-छपरा फेस्टिवल स्पेशल है।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 05097 टनकपुर से 20 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच 6 फेरे लगाएगी और प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी, ट्रेन संख्या 05098 खातीपुरा से 21 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच 6 फेरे लगाएगी और प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलेगी।
रेलगाड़ी संख्या 05575 सहरसा अंबाला कैंट अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल 22 नवंबर को सहरसा से अंबाला कैंट चलेगी और एक फेरा लगाएगी, रेलगाड़ी संख्या 05571 जयनगर आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल 23 नवंबर को जयनगर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी और एक फेर लगाएगी, रेलगाड़ी संख्या 05073 गोरखपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 21 नवंबर और 24 नवंबर को चलेगी, रेलगाड़ी संख्या 05074 आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर के लिए 22 नवंबर और 25 नवंबर को चलेगी, ट्रेन संख्या 05075 छपरा-आनंद विहार-छपरा फेस्टिवल स्पेशल छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 20 नवंबर और 23 नवंबर को चलेगी रेलगाड़ी संख्या 05076 आनंद विहार टर्मिनल से छपरा के लिए 21 नवंबर और 24 नवंबर को चलेगी, रेलगाड़ी संख्या 05041 छपरा अमृतसर छपरा फेस्टिवल स्पेशल छपरा कचहरी से अमृतसर के लिए 21 नवंबर और 25 नवंबर को चलेगी रेलगाड़ी संख्या 05042 अमृतसर से छपरा कचहरी के लिए 22 नवंबर और 26 नवंबर को चलेगी।