Friday, January 3, 2025

बुढ़ाना में ज़मीन का एग्रीमेंट करके बैनामा न करने पर 5 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, पुलिस ने की तलाश शुरू

बुढ़ाना। एक दस्तावेज लेखक सहित पांच लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हरियाणा राज्य के जिला पानीपत के चांदनी बाग के हुड्डा के सेक्टर 11 में प्रथम तल के निवासी प्रवीण कुमार पुत्र भगवान दास अरोडा ने बुढाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 31 अगस्त को हसमत अली, जान मोहम्मद, लुकमान खां और मंसूर अहमद पुत्रगण रहमत खां निवासीगण रियावली नंगला रतनपुरी द्वारा ग्राम रियावली नंगला के खाता संख्या 1795 खसरा नंबर 3571, 3572 इत्यादि 12 किले कुल क्षेत्रफल 6.678० हैक्टेयर के अपने 1/5/5 भाग कुल हक, हिस्से का इकरारनामा अपनी स्वतन्त्र इच्छा से अग्रिम धन लेकर पंजीकृत कराया।

हसमत आदि द्वारा किये इकरारनामों में बैनामा करने की अन्तिम तिथि 30 जुलाई तय की गयी थी। उक्त इकरारनामों में भूमि पेड सहित विक्रय करनी तय की गई थी। उसने इकरानामा 31 अगस्त की सब शर्तों के अनुसार अपने नाम बैनामा पंजीकृत कराने के लिए तैयार रहे। विपक्षियों को पंजीकृत नोटिस द्वारा लास्ट डेट पर अपने नाम बैनामा पंजीकृत कराने के लिए पंजीकृत डाक द्वारा नोटिस दिये गये तथा निर्धारित तिथि पर शेष धन विपक्षियों तथा खर्च बैनामा लेकर उप निबन्धक कार्यालय में मौजूद रहे, परन्तु विपक्षीगण की नीयत में बदनीयती आने के कारण विपक्षी उसके नाम बैनामा पंजीकृत कराने के लिए उप निबन्धक कार्यालय नही आये।

विपक्षी द्वारा किये बैनामो व इकरारनामों की लेखन की कार्यवाही लेखक दस्तावेज अशोक कुमार गोयल द्वारा की गई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय