मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने मेलों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सहयोगी महिलाओ के साथ गिरोह बनाकर आम जनता व महिलाओ से सामान चोरी करने वाला मास्टरमाइंड अभियुक्त गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी किया गया पीली धातु का कंगन व 1 वेन्यू कार नम्बर यूपी 20 सीजे 8881 घटना में प्रयुक्त बरामद की गई है।
पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मेलों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सहयोगी महिलाओ के साथ गिरोह बनाकर आम जनता व महिलाओ से सामान चोरी करने वाले मास्टर माइंड अभियुक्त को शामली रोड से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया पीली धातु का कंगन व 1 वेन्यू कार नम्बर यूपी 20 सीजे 8881 घटना में प्रयुक्त बरामद किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि वादिया श्रीमति शालू पत्नी राजूल निवासी चरण सिंह कालोनी थाना सिविल लाईन द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि 10 नवंबर को धनतेरस पर्व के दिन वह बाजार में थी तथा 2 अज्ञात महिलाओं के द्वारा उनका ध्यान भटकाया गया तथा उनके बैग में रखे सोने के कंगन चोरी कर लिये गये। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए चोरी किया गया पीली धातु के कंगन बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम गोविन्द पुत्र श्रीपाल निवासी मौहल्ला रामनगर बताया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि उक्त अपराधी आसपास के शहरों में आयोजित होने वाले मेले व भीड़ भाड़ वाले बड़े बाजार के बारे में जानकारी इकट्ठा कर लेते है व गिरोह का एक सदस्य कार चलाकर अपने साथ गिरोह में शामिल महिलाओं को आयोजन स्थल व बडे बाजार पर घटना को अंजाम देन हेतु लाता है व कार को शहर के बाहर खड़ा करके महिलाएं टेम्पू व रिक्शा के माध्यम से शहर के भीड़ भाड़ वाले बाजार व मेले आयोजन स्थल पर पहुंच जाती है तथा आम जनता व महिलाओं का ध्यान भटकाकर पैर मारकर/कोहनी मारकर उनके बैग/पर्स से पैसे व जेवरात की चोरी करते है। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के पश्चात गिरोह के सदस्य वापस शहर के बाहर पूर्व नियोजित स्थान पर पहुंचकर कार या बस से फरार हो जाते है।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि हम लोग वेन्यू कार नम्बर यूपी 20 सीजे 8881 में आये थे तथा कार को शहर के बाहर खडा कर ई रिक्शा के माध्यम से भीड़ भाड़ वाले स्थान शिव चौक पर आये जहां पर धनतेरस के पर्व पर अत्यधिक भीड़-भाड थी। जिसका फायदा उठाकर एक महिला का ध्यान भटकाकर उसके बैग से सोने के कंगन चोरी किये गये थे तथा घटना को अंजाम देने के पश्चात हम लोग भाग गये थे।
एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह में शामिल 3 महिलाओं की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है।