शाहपुर। थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा निवासी शौकीन पुत्र असगर ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके घर के सामने खाली पड़े प्लाट में उसके चाचा अकबर के परिवार के लोग घर का पानी डालकर गंदगी करते है, जिसको वह व उसके परिवार के लोग कई बार मना कर चुके है, जिसको लेकर कई बार दोनों पक्षों में कहासुनी भी हो चुकी है।
सोमवार को अकबर के घर का पानी परिवार के सदस्यों ने एक बार फिर प्लाट में डाल दिया। शौकीन ने ऐसा करने से मना किया, तो अकबर पक्ष का आमिर वहां आया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा तथा पीछे से महबूब आया और उसको तमाचा जड़ दिया।
जिसका शोर सुनकर उसकी बुआ का लड़का इरशाद पुत्र बरकत निवासी इदरीशपुर व उसका छोटा भाई मुकीम वहां आ गए, जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आमिर व महबूब के अलावा वसीम व दिलशाद निवासी कसेरवा, प्रवेज निवासी सुन्ना थाना कांधला व दीपू निवासी राहुल गार्डन अवैध हथियारों व लाठी-डंडों से उन पर टूट पड़े तो वह जान बचाकर भागने लगे।
जिसमें आमिर व वसीम ने तमंचों से गोली चला दी, जो उसकी बुआ के लड़के इरशाद को लगी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।