Tuesday, April 22, 2025

सहारनपुर में लकड़ी के कारखाने में लगी आग, मची अफरा-तफरी

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के कोतवाली मंडी क्षेत्र में एक लकड़ी के  कारखाने में आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग में लाखों रुपए का लकड़ी का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खाताखेड़ी में गुलबहार ने किराए पर कारखाना ले रखा है। यहां पर वह गत्ते की कटाई करता है। मोहल्ला नूर बस्ती निवासी अरबाज व शोएब भी यहां पर काम करते हैं। शोएब ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे तक उन्होंने कारखाने में काम किया। इसके बाद वह कारखाना बंद करके घर चले गए।
अरबाज़ को पड़ोसी ने सूचना दी कि कारखाने के अंदर से धुआं निकल रहा है। इसका पता लगते ही वह मौके पर पहुंचे और देखा कि कारखाने के अंदर आग लगी है। आग में लाखों रुपए के गत्ते  जलकर राख हो चुके थे।
सूचना पर अग्निशमन अधिकारी द्वितीय ऋषभ पंवार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और किसी तरह आग पर काबू पाया।
अग्निशमन अधिकारी द्वितीय ऋषभ पंवार ने बताया कि आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट सामने आई है।
यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों के कारण भांजे के साथ मारपीट, बचाने आये मामा की हत्या, थाने पर हुआ प्रदर्शन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय