मेरठ। थाना बहसूमा पुलिस ने चोरी के माल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया माल बरामद हुआ है।
थाना बहसूमा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में चेकिंग व गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गांव सैफपुर फिरोजपुर बस स्टैन्ड से चोरी के दो अभियुक्त गौरव पुत्र जयकरण निवासी ग्राम सैफपुर फिरोजपुर थाना बहसूमा जनपद मेरठ और नितिन पुत्र जगपाल निवासी ग्राम सैफपुर फिरोजपुर थाना बहसूमा जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियोें के पास से चोरी किए माल भी बरामद हुआ है। आरोपियों के के कब्जे से चोरी किये गये ट्राली के तीन गुल्ले, 20 किलो लोहा और नगद 1860 रुपए बरामद हुए हैं। बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपियों के ऊपर संगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।