मेरठ। थाना मवाना पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर पशुओं का अवैध कटान करने वाले तीन आरोपी दबोचे हैं। तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जाता है पकड़े गए पशु कटान के आरोपी कई महीने से पुलिस के रडार पर थे। लेकिन आरोपी पुलिस की दबिश के दौरान हर बार बच जाते थे। आरोपी क्षेत्र में पशु कटान की कई घटनाओं में शामिल रह चुके हैं।
पशु कटान के आरोप में पकड़े गए आरोपियों के नाम नवाजिश पुत्र मौहम्मद अय्युब निवासी मौ0 कल्याण सिंह अटौरा रोड कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ, राशिद पुत्र इलियास निवासी राजो वाला बाग मौ0 कल्याण सिंह कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ और नौमान पुत्र मौहम्मद उमर निवासी राजो वाला बाग मौहल्ला कल्याण सिंह कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ है। तीनों को मुखबिर की सूचना पर मौके से फरार अभियुक्त मौहम्मद उमर के मकान से गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना मवाना में पशु क्रूरता अधि0 के तहत मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों का एक साथी मौहम्मद उमर पुत्र नामालूम निवासी नामालूम फरार हो गया है।
मवाना थाना पुलिस के अनुसार देर रात चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि राजो वाला बाग में मौहम्मद उमर के मकान में कई लोगों द्वारा पशु को काटकर अवैध रुप से मांस बेचने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पाकर थाना मवाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जहां पर मौहम्मद उमर के मकान में पशु का मांस काटकर अवैध रुप से बेचा जा रहा था। पुलिस द्वारा मौके से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।