मेरठ। मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने बताया कि दिनांक 02 दिसम्बर 2023 को ग्राम पंचायत सिसौली, विकास खंड रजपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण का एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग के स्टॉल लगाकर आमजन को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाए। कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि संबंधित विभाग समय से कार्यक्रम स्थल पर अपने-अपने विभागों के स्टॉल लगा लें। इसके अतिरिक्त अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करायी जाये।