मेरठ। आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साकेत मेरठ में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर मे लाभान्वित करने हेतु कुल 701 लाभार्थियों को पूर्व मे चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग रू0 161 लाख के 1380 से अधिक सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया है। कार्यक्रम में सहायक उपकरणो को पाकर दिव्यांगजन लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजेन्द्र अग्रवाल, लोक सभा सांसद मेरठ/हापुड द्वारा किया गया। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के जीवन को सुंदर बनाने व उनका सामाजिक व आर्थिक उत्थान करने के दृष्टिगत अनेक योजनाएं चलायी जा रही है तथा उनके दैनिक जीवन में उपयोग के लिए सहायक उपकरण भी निःशुल्क वितरित कराए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास पर कार्य कर रही है। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मिलने से उनका जीवन सरल एवं जीवन शैली मे सुधार होगा।
कार्यक्रम मे पंजीकरण के लिये एलिम्को कानपुर द्वारा मेरठ के आस-पास के स्थानों मे परीक्षण शिविर पूर्व मे आयोजित किए गये थे। वितरण शिविर मे पूर्व चिन्हित दिव्यांगजनों को एलिम्को द्वारा निर्मित विभिन्न श्रेणियों के सहायक यंत्र/उपकरण वितरित किये गये, जिनमे मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, वाकर, कान की मशीन, छडी, बैशाखी एवं कहुंनी आदि उपकरण शामिल है।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, मुख्य विकास अधिकारी नुपुर गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 सी0पी0 अग्रवाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शैलेष राय, एलिम्को के अधिकारी व दिव्यांगजन उपस्थित रहे।