खतौली। किराना स्टोर में अचानक लगी आग की चपेट में आकर लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ देख दुकान मालिक की तबियत बिगड़ गई। घंटों की मुशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला सर्राफान निवासी मुजम्मिल ने मोहल्ले में ही किराना स्टोर खोल रखा है। बताया गया कि बुधवार गुरुवार की दरम्यानी रात को मुजम्मिल की दुकान से धुआं निकलता देख मोहल्ले वालों में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के प्रयास नाकाफी रहने पर मोहल्ले वालों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। इस दौरान आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किराना स्टोर में आग लगने से दहशत में आए आस पड़ोस में रहने वाले परिवार घरों को छोड़कर बाहर गली में निकल आए। पुलिस के सूचना देने पर आनन फानन मौके पर आए दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
फर्नीचर और खाद्य सामग्री सहित सारा कीमती सामान आग की चपेट मे आकर स्वाह हुआ देख किराना स्टोर मालिक मुजम्मिल की तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने पीडि़त मुजम्मिल को एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां पहुंचाया। मोहल्ले वाले शॉट सर्किट के चलते आग लगने का कयास लगा रहे हैं। पीडि़त मुजम्मिल के अनुसार आग में लगभग तीन लाख रुपयों का सामान जलकर राख हो गया है।