मोरना। गलत तरीके से कनेक्शन काटने व महिलाओं के साथ अभद्रता करने के गम्भीर आरोप लगाते हुए पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बाकर नगर निवासी वृद्ध मुंसफ अली ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह तथा घर में महिलाएं मौजूद थी तभी बिजली विभाग के कुछ व्यक्ति आये जो अधिक बिल होने की बात बताकर कनेक्शन काटने को कह रहे थे, उनके साथ कोई अधिकारी आदि नहीं था, जिन्हें बताया गया कि उनके बिल में त्रुटि है। वह आज ही कैम्प में बिल सही कराकर जमा कर देंगे, किन्तु कर्मचारियों द्वारा उनका विद्युत कनेक्शन गलत तरीके से काट दिया गया।
घर की महिलाएं मोबाइल से वीडियो बनाने लगी, तो आरोपियों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की व उनका मोबाइल छीन कर फेंक दिया। आरोपियों ने उल्टे उनके खिलाफ थाने में तहरीर देने की धमकी भी दी है। पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।