नई दिल्ली। मार्च सीरीज के आखिरी दिन आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटती नजर आई। आखिरी आधे घंटे के कारोबार में खरीदारी के जोरदार सपोर्ट से शेयर बाजार ने शानदार छलांग लगाई और अच्छी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। शेयर बाजार ने आज सपाट स्तर पर मिली-जुली शुरुआत की थी। दिन के कारोबार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। अंत में बाजार पर खरीदार हावी हो गए, जिससे सेंसेक्स 0.60 प्रतिशत और निफ्टी 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए। इसी तरह छोटे और मंझोले शेयरों में भी खरीदारी का रुख बना रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1.75 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने में सफल रहे। आज के कारोबार में रियल्टी, मेटल, ऑटोमोबाइल, कमोडिटी, बैंकिंग, पावर और आईटी सेक्टर के शेयरों में तेजी का रुख बना रहा। खरीदारी के सपोर्ट से पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 3 प्रतिशत तक उछल गया।
आज के कारोबार में आई तेजी के कारण शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.12 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 255.06 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 25.94 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों के टोटल वेल्थ में आज करीब 3.12 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।
दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,636 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,191 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,325 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 120 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,070 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,466 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 604 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर बढ़त के साथ और 4 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई के सेंसेक्स ने आज 41.64 अंक की कमजोरी के साथ 57,572.08 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में लगातार खरीद बिक्री की खींचतान शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स की चाल भी ऊपर नीचे होती रही। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक लाल निशान में 89.40 अंक गिरकर 57,524.32 अंक तक भी पहुंचा। जब खरीदारी का सपोर्ट मिला तो आज का कारोबार खत्म होने के कुछ देर पहले इसने 510.48 अंक की छलांग लगाकर 58,124.20 अंक के स्तर को भी छू लिया। दिन भर की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 346.37 अंक की मजबूती के साथ 57,960.09 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 25.60 अंक की बढ़त के साथ 16,977.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लिवाली और बिकवाली के बीज की खींचतान की वजह से निफ्टी की चाल में भी उतार-चढ़ाव बना रहा। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक गिर कर 16,940.60 अंक तक पहुंचा। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने 17,126.15 अंक तक पहुंचने में भी सफलता पाई। पूरे दिन के कारोबार के बाद ये सूचकांक 129 अंक की बढ़त के साथ 17,080.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी इंटरप्राइजेज 8.72 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 7.29 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.86 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 2.85 प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। यूपीएल 1.01 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.65 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.59 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.50 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक 0.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।