मेरठ। उप गन्ना आयुक्त, मेरठ ने अवगत कराया है कि वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 प्रारम्भ होने के साथ चीनी मिलों द्वारा गन्ना खरीद कार्य प्रारम्भ होने तथा इस मौसम के दौरान अत्यधिक ठण्ड पड़ने के साथ-साथ घना कोहरा होने के कारण सड़क पर वाहनों की दृश्यता अत्यन्त कम हो जाती है और दुर्घटनाओं की सम्भावना बढ़ जाती है। कोहरे के दौरान अधिकतर उन्हीं वाहनों की दृश्यता होती है, जिनमें रिफ्लेक्टर पट्टी/पेन्ट लगा होता है।
शीत ऋतु में स्मॉग एवं कोहरे के दृष्टिगत होने वाली सडक दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ सेल्वा कुमारी जे0 ने अभियान चलाकर चीनी मिल गेट सहित 1283 गन्ना कय केन्द्रों पर गन्ने की दुलाई हेतु प्रयोग किये जा रहे गन्ना कृषकों/चीनी मिल के दुलाई वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टी/पेन्ट अनिवार्य रूप से कराये जाने के निर्देश चीनी मिल अधिकारियों को दिए गए।
उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रालियों के दोनों कोनों पर छह-छह इंच की लाल एवं पीले रंग की फ्लोरसेन्ट पेन्ट/रिफ्लेक्टर पट्टर तथा ट्रकों के अगले एवं पिछले बम्फर पर लाल एवं पीले रंग की फ्लोरसेन्ट पट्टियों एवं गन्ना दुलाई हेतु प्रयुक्त बुग्गियों के पिछले हिस्से पर लोहे की पट्टी लगाते हुए उस पर लाल एवं पीले रंग के फ्लोरसेन्ट पेन्ट/रिफ्लेक्टर पट्टी लगाये जाने तथा इस कार्य को पेराई सत्र के दौरान समस्त गन्ना दुलाई वाहनों पर रिफ्लेक्टर से आच्छादित कराना सुनिश्चित करें तथा जिन वाहनों में रिफ्लेक्टर छूट गये अथवा पुराने रिफ्लेक्टर निकल गये है, उनमें भी नये रिफ्लेक्टर पट्टी/पेन्ट लगाये जाने के मेरठ मण्डल मेरठ के चीनी मिल अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सचिव, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए गए।
आयुक्त ने उक्त कार्य हेतु कृषकों में ऑडियों-वीडियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के निर्देशों का प्रचार-प्रसार किये जाने एवं जनपद के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किये जाने जिससे अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित की जा सके से अवगत कराते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।