मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के गांव राधना में तड़के 4 बजे कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना किठौर के गांव महलवाला निवासी रविंद्र (25) पुत्र सीताराम बाजा बजाने का कार्य करता था। बताया गया कि तड़के 4 बजे रविंद्र बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था।
किठौर थाना क्षेत्र में किठौर परीक्षितगढ़ मार्ग पर गांव राधना के निकट पहुंचते ही तेज रफ्तार बरेजा कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रविंद्र की मौके पर मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर किठौर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।