शामली। जनपद की सदर कोतवाली पहुंचे एक किसान ने किसी अज्ञात शरारती तत्व पर उसकी दो बीघा गन्ने की फसल में आग लगाए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।
आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कड़ेला निवासी किसान बसंत कोतवाली पहुंचा। जहां उसने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव में उसके खेत हैं। जिसमें उसने गन्ने की फ़सल बौ रखी है। किसान का आरोप है कि गत दिवस शाम के 4:00 बजे किसी अज्ञात शरारती तत्व ने करने की फसल में आग लगा दी।
जिसमें लगभग दो बीघा जमीन में खड़ी गन्ने की फसल जल का स्वाहा हो गई। पीड़ित को मामले की सूचना मिली तो वह खेत की तरफ दौड़ा और आसपास के लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान ने पुलिस से आरोप शरारती तत्व के खिलाफ कार्रवाई के जाने की मांग की है।