Tuesday, June 11, 2024

शामली में अज्ञात शरारती तत्व पर किसान की दो बीघा गन्ने की फसल जलने का आरोप, पीड़ित किसान पहुंच थाना कोतवाली

शामली। जनपद की सदर कोतवाली पहुंचे एक किसान ने किसी अज्ञात शरारती तत्व पर उसकी दो बीघा गन्ने की फसल में आग लगाए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कड़ेला निवासी किसान बसंत कोतवाली पहुंचा। जहां उसने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव में उसके खेत हैं। जिसमें उसने गन्ने की फ़सल बौ रखी है। किसान का आरोप है कि गत दिवस  शाम के 4:00 बजे किसी अज्ञात शरारती तत्व ने करने की फसल में आग लगा दी।

 

जिसमें लगभग दो बीघा जमीन में खड़ी गन्ने की फसल जल का स्वाहा हो गई। पीड़ित को मामले की सूचना मिली तो वह खेत की तरफ दौड़ा और आसपास के लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान ने पुलिस से आरोप शरारती तत्व के खिलाफ कार्रवाई के जाने की मांग की है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
58,054SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय