मुजफ्फरनगर। विवाह शादियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक फरार अभियुक्त को नई मंडी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाप्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी पुलिस ने विवाह शादियों में चोरी चकारी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। गिरोह का एक सदस्य फरार होने में कामयाब रहा था। पुलिस ने गश्त के दौरान मुठभेड़ के बाद एक शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम जोन्टी सिसौदिया पुत्र उमराव सिंह, निवासी ग्राम कडिया, थाना बोडा, जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश बताया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह बैंकट हाल में घुसकर विवाह शादी में शामिल होकर मौका पाकर वहां से वधु पक्ष का बैग और जेवरात आदि चोरी कर लेते हैं।
पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने लिखापढी कर आरोपी को जेल भेज दिया है।