नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक स्कूल पर बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों रुपए से भरी तिजोरी चोरी कर ली है। इस तिजोरी में बच्चों की फीस के अलावा कर्मचारियों के वेतन का पैसा रखा हुआ था। स्कूल से तिजोरी चोरी होने पर स्कूल प्रशासन सकते में हैं।
स्कूल प्रशासन की तरफ से थाना बिसरख में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तिजोरी में 7 लाख 23 हजार 216 रुपया रखा हुआ था। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि हरीश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बिसरख क्षेत्र में स्थित बीजीएस विजयनाथम स्कूल पर देर रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने रात 12 से 3 के बीच स्कूल की बिजली काट दी, तथा स्कूल के अकाउंट सेक्शन में घुसकर वहां रखी तिजोरी चोरी कर लिया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार तिजोरी में 7 लाख 23 हजार 216 रुपए रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान बदमाशों के संबंध में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। चोरी का शीध्र खुलासा किया जायेगा।