देहरादून। प्रदेश में अब जल्द ही सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
सर्वोच्च न्यायालय ने सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरे जाने के सम्बन्ध में विचाराधीन स्पेशल लीव पिटीशन (सिविल) में 28 नवंबर 2023 को निर्णय पारित करते हुए याचिकायें निस्तारित कर दी थी।
इस आदेश के बाद अब रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। एनआईओएस डीएलएड विवाद के चलते यह भर्ती प्रक्रिया अधूरी पड़ी थी।