शामली। नगर पालिका के वार्ड सभासदों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर नगर पालिका क्षेत्र में लगाई जा रही नई टयूवैलों में लोकल व घटिया पाईप डालने का आरोप लगाया है। उन्होने जल विभाग के जेई पर नगर पालिका के राजस्व को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को नगर पालिका के वार्ड सभासद निशीकांत संगल, अनिल उपाध्याय व विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र निर्वाल व सलमान अहमद ने डीएम कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में कहा कि शहर शामली में अभी हाल में नगर पालिका द्वारा 10 नई ट्यूबवैल के बोरिंग कराये जा रहे है। उक्त 10 बोरिंग लगवाने की कीमत लगभग ढाई करोड है,
लेकिन मानको को दर किनारे करते हुये नगर पालिका व ठेकेदार द्वारा मिली भगत करके नीचे की साईड में लोकल व घटिया पाईप डाले गये, जबकि ऊपर मानक के अनुसार पाईप डाले गये है। मानक के अनुरूप मोटर भी नहीं डाली गयी है। जिस कारण आने वाले समय में आम जनमानस को पानी की समस्या होगी।
नगर पालिका को ठेकेदार व जेई जल विभाग विशाल तोमर द्वारा जानबूझकर राजस्व की हानि पहुंचायी जा रही है। उन्होने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।