शामली । उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में वीडियो वायरल प्रकरण में बीजेपी के रंगीले नेता की फजीहत थमने का नाम नहीं ले रही है। जहाँ 2 दिन पूर्व महिला सभासदों के पतियों द्वारा वायरल वीडियो की उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने की मांग की गई थी।
संभल जामा मस्जिद विवाद में आगजनी व फायरिंग, 3 की मौत, CO अनुज चौधरी सहित कई पुलिसकर्मी घायल
वही आज फिर से करीब आधा दर्जन महिला सभासदो द्वारा थाना कोतवाली प्रभारी को एक शिकायती पत्र सौंपा गया है।
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में किसको कहाँ कितने वोट पड़े, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
महिला सभासदों ने रंगीले नेताजी पर गंभीर आरोप लगाते हुए वायरल वीडियो की जांच करवाए जाने व रंगीले नेताजी से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई है,पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार
आपको बता दें कि सोमवार को शहर की करीब आधा दर्जन महिला सभासद रुचि संगल, सभासद कविता देवी, सभासद ललिता निर्वाल, सभासद बबीता देवी और कनिका गोयल थाना कोतवाली पहुंची। जहां महिला सभासदों ने कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि पिछले काफी समय से उनके पतियों द्वारा नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है।
कुंदरकी प्रत्याशी समेत 22 सपाई सीतापुर में पुलिस ने लिए हिरासत में, अखिलेश से मिलने जा रहे थे !
उन्होंने कहा कि इससे नाराज रंगीले बीजेपी नेता द्वारा उनके पतियों को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज है।
महिला सभासदों का कहना है कि अभी हाल ही में रंगीले बीजेपी नेता की एक महिला से अश्लील चैट किए जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है और वीडियो के वायरल होने का ठीकरा महिला सभासदों के पतियों पर फोड़ा जा रहा है।
जिसके चलते रंगीले बीजेपी नेताजी महिला सभासदों के पतियों से रंजिश रखने लगे हैं। महिला सभासदों को कहना है कि रंगीन मिजाज नेताजी काफी धनाढ्य और प्रभावशाली व्यक्ति है। जिसके चलते महिला सभासदो को रंगीले बीजेपी नेता से अपने पतियों की जान का खतरा बना हुआ है।
महिला सभासदों को कहना है कि रंगीन मिजाज बीजेपी नेता बेहद शातिर किस्म का व्यक्ति है और अगर महिला सभासदो या उनके परिजनों को जान माल की कोई भी हानि होती है तो उसका जिम्मेदार रंगीन मिजाज बीजेपी नेता ही होगा।
महिला सभासदों ने कोतवाली प्रभारी से रंगीले बीजेपी नेता व महिला की व्हाट्सएप कॉल, व्हाट्सएप चैट तथा कॉल डिटेल निकलवाए जाने व वायरल वीडियो की जांच कर मामले का पर्दाफाश किये जाने की मांग की है ।
साथ ही महिला सभासदों ने अपने जानमाल और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वही वायरल वीडियो ने बीजेपी नेता के चरित्र पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है।जिसे लेकर वर्तमान में शहर के चौक चौराहों पर बीजेपी नेता की वायरल वीडियो की चर्चाओं का बाजार गर्म है।