मेरठ। परतापुर क्षेत्र में एमआईटी कॉलेज के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। शनिवार दोपहर उसका शव पंखे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया गया कि मृतक शिवम बिहार का रहने वाला था।
कॉलेज में उपस्थिति और हॉस्टल की फीस को लेकर उस पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही थी। जिससे वह परेशान था। अभी पुलिस मौके पर है और जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।